उमरिया, 28 अगस्त। क्षेत्र संचालक एवं उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के निर्देशन में मानसून गस्ती के दौरान पतौर परिक्षेत्र के कोर क्षेत्र अंतर्गत मझोली बीट एवं पतौर बीट के कंपार्टमेंट नंबर 399,403 एवं 404 में अलग अलग स्थान पर आरोपीयो के द्वारा पिहरी उखाड़कर मोटरसाइकिल पर रखकर ले जाते हुए एवं वन्य प्राणियों का पीछा करते हुए गस्ती टीम के सदस्यों को मौके पर पाए गए ।
व्यक्तियों से अवैध प्रवेश एवं हैबिटेट नुकसान करने के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उनके व्दारा कोई वैध कागजात न होने पर 12 आरोपियों के विरुद्ध पी ओ आर दर्ज किया गया तथा पिहरी और 6 नग मोटरसाइकिल की जब्ती बनाकर माननीय न्यायालय उमरिया में सभी 12 आरोपियों को पेस किया गया ।
मोटरसाइकिल की जब्ती बनाकर माननीय न्यायालय उमरिया में सभी 12 आरोपियों को पेस किया गया ।