श्योपुर, 28 अगस्त। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित 16 जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशो के जिलों में संचालित जल जीवन मिशन की वर्चुअली माध्यम से समीक्षा की गई।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS ने अवगत कराया कि श्योपुर जिले में 497 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल नलो के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके क्रम में 308 ग्रामों में पीएचई द्वारा सिंगल विलेज स्कीम तथा जल निगम द्वारा 189 ग्रामों में मल्टीविलेज स्कीम अतंर्गत कार्य किया जा रहा है। पीएचई द्वारा 308 ग्रामों में से 224 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 84 नलजल योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा 189 ग्रामों में जल निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। मल्टीविलेज ग्रामों के साथ ही सिंगल विलेज स्कीम के ग्रामों में भी बल्क वाटर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चंबल समूह एवं मूंझरी समूह योजनाएं संचालित की गई है, जिनसे हर घर जल अभियान के तहत नलो के माध्यम से ग्राउंड वाटर के स्थान पर सतही जल सरंचनाओं से स्वच्छ जल प्रदाय किया जायेगा। मूंझरी एवं चंबल समूह योजनाओं के लिए ड्रांइग डिजाइन तथा अन्य तकनीकी कार्य पूर्ण कर लिये गये है तथा इंटेक वैल सहित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए स्थान चिन्हित किये गये है। फॉरेस्ट एरिया होने के कारण अनुमति के लिए प्रक्रिया जारी है। अनुमति मिलने पर चंबल समूह से बल्क वाटर सप्लाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी, चंबल समूह योजना से 377 ग्रामों को पेयजल की आपूर्ति होगी, इसी प्रकार मूंझरी बांध निर्माण के लिए फॉरेस्ट की अनुमति की प्रक्रिया संचालित है। मूंझरी समूह से 120 ग्रामों को पेयजल प्रदान किया जायेगा, वर्तमान में सिंगल विलेज स्कीम अंतर्गत ट्यूबवैल एवं पेयजल टंकी के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।
इसके साथ ही उन्होने जानकारी दी कि नलजल योजनाओं के संचालन से स्वसहायता समूहों की महिलाओं को जोडा जा रहा है। बैठक में जल निगम के श्री अनंत शर्मा, ईई पीएचई श्री एलपी सिंह, एसडीओ श्री ओपी नागर एवं विजयपुर श्री आरपीएस सेगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।