पन्ना, 28 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गत दिवस भोपाल के ज्ञान विज्ञान भवन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय शिविरार्थी एवं पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी संचेत बहादुर शर्मा के पुत्र धामी ऋत्विज शर्मा को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऋत्विज महामति श्री प्राणनाथ जी की वाणी तुम सेवा से पाओगे पार को अपने जीवन में आत्मसात कर बचपन से ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहे हैं। इन्होंने कोरोना काल में प्रशासन के साथ मिल कर लोगों की हर क्षेत्र में सहायता की। प्रवास कर रहे मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने से लेकर कोरोना पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराने में बढ़चढ़ कर प्रशासन का सहयोग किया। इसके अलावा रक्तदान के पुण्य कार्य में भी इनका विशेष सहयोग रहा। ऋत्विज ने स्वयं 10 बार रक्तदान किया है और सभी युवाओं को रक्तदान के लाभ बताकर उन्हें भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया, जिससे महामारी के समय मरीजों और अस्पतालों की काफी मदद हुई। स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण में भी इनका विशेष सहयोग रहा।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऋत्विज शर्मा को सत्र 2020-21 में अनुकरणीय सेवा के लिए 21 हजार रूपए सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पूर्व में इन्हें राजधानी भोपाल के कलेक्टर द्वारा स्वच्छता चैंपियन अवॉर्ड, कोरोना काल में सेवाएं देने हेतु कोविड 19 यूथ चैंपियन अवॉर्ड, नगर निगम भोपाल द्वारा सेवा सम्मान पत्र एवं महाविद्यालय द्वारा एनएसएस अचीवर अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार दिए जा चुके हैं। विगत वर्षों में 2 बार राष्ट्रीय शिविर जयपुर राजस्थान एवं पुरी ओडिशा में प्रदेश का नेतृत्व भी किया है। राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में चयनित होकर अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
Trending
- पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, 17 की मौत
- अस्पताल से जिन्दा कैसे लौटें?
- एमपीआरडीसी शीघ्र ही हटा-गैसाबाद मार्ग की मरम्मत शुरू करेगी
- ऋत्विज शर्मा को राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
- बिजली से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें-डीएम
- जल शक्ति मंत्रालय ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
- बांधवगढ टाईगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करने पर छह दोपहिया वाहनों के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार
- कलेक्टर के निर्देश पर मूर्ति विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण